कटरीना कैफ को जान्हवी कपूर की फिक्र क्यों हो रही है?
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ का धड़क की एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को लेकर दिया गया एक बयान इन दिनों काफी चर्चा में हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो BFF में पहुंची थीं। यहां उनसे सवाल किया गया कि जिम और वर्कआउट करने के दौरान अपनाए जाने वाले लुक में ऐसा कौन है जिसे देखकर आपको को लगता है कि वो लुक को लेकर हर हाद पार कर जाता है। इस सवाल के जवाब में कटरीना जान्हवी का नाम लिया। कटरनी ने कहा कि उन्हें जिम में बहुत छोटे कपड़े पहने देखकर फिक्र होती है। शो में कटरीना ने बताया कि जान्हवी कपूर उसी जिम में वर्कआउट करने जाती हैं, जहां वो खुद जाती हैं। कटरनी ने कहा कि वो अक्सर जान्हवी के साथ ही एक्सरसाइज करती हैं। इस दौरान अक्सर उन्हें जान्हवी के काफी शॉर्ट आउटफिट को देखकर उनकी फिक्र होने लगती है।
https://twitter.com/JanhviFC/status/1133510946138275842
https://www.instagram.com/p/Bx9Kn2vnasa/?utm_source=ig_web_copy_link
कटरीना के इस बयान के बाद सोनम कपूर ने जान्हवी का बचाव करते हुए इंस्टग्राम पर पोस्ट किया कि जान्हवी अक्सर रेगुलर कपड़े भी पहनती हैं और उसमें कह ढाती हैं। आपको बता दें कि कटरनी कैफ कि फल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। वो फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अलग-अलग शो में जा रही हैं। फिल्म में अभिनेता सलमान खान लीड रोल में हैं।