अभिनेत्री मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बिग बॉस (Bigg Boss) साजिद खान (Sajid Khan) के शामिल होने के बाद बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी मंदाना करीमी ने बॉलीवुड छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा, “मैं ऐसी इंडस्ट्री में शामिल नहीं होना चाहती जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।” मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक लॉक अप से पूरा भुगतान नहीं मिला है, जिसका वह हिस्सा थीं, भले ही शो 5 महीने पहले खत्म हो गया था। मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी निजी बना दिया है।
गौरतलब है कि साजिद खान पर पहले #MeToo मूवमेंट के दौरान बॉलीवुड में कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें इन दिनों काम नहीं मिल रहा था, लेकिन हाल ही में उन्होंने बिग बॉस (Bigg Boss) के 16वें सीजन में हिस्सा लिया है। बिग बॉस में साजिद खान को लिया गया है, इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाएं गुस्से में हैं।
