जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ गई।
आपको बता दें, पिछले कई दिनों से मिथुन चक्रवर्ती देहरादून और मसूरी में फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन शनिवार के दिन शूटिंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी और फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी।
हिंदू न्यूज चैनल एबीपी न्यूज़ के मुताबिक मिथुन शूटिंग के दौरान अचानक से पेट के संक्रमण का शिकार हो गये, जिसके चलते उन्हें वापस अपने होटल लौटना पड़ा। कहा जा रहा है कि 6 जनवरी तक मिथुन चक्रवर्ती उत्तराखंड में शूटिंग करेंगे। 7 जनवरी को फिल्म की पूरी यूनिट शूटिंग खत्म कर वहां से लौट जाएगी।