सिंदूर और बिंदी लगाने जारी फतवे पर तृणमूल कांग्रेस की संसद नुसरत जहां ने दिया जवाब
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के शादी के बाद सिंदूर और बिंदी लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नुसरत के खिलाफ फतवा जारी किया।
उनके मुताबिक मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही शादी करनी चाहिए और सिंदूर और बिंदी लगाना गलत है। उलेमाओं के जारी फतवे पर नुसरत ने भी जवाब दिया। नुसरत ने कहा है कि वो एक समावेशी भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है। वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और वो अभी भी एक मुसलमान हैं। तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने कहा कि किसी को भी ये टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए?
नुसरत जहां पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं। वो 3.5 लाख वोटों से जीत कर संसद पहुंची हैं। नुसरत ने 19 जून को कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की है। शादी के बाद जब वो पहली बार संसद पहुंची तो उन्होंने सिंदूर और बिंदी लगा रखी थी। इसी के बाद विवाद शुरू हुआ।
आपको बता दें कि 29 साल की नुसरत की पति निखिल की टेक्सटाइल चेन के साथ काम करने के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। दोनों ने तुर्की के दक्षिणी एजियान तट पर मुगला प्रांत में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। 4 जुलाई को कोलकाता में दोनों ने एक रिसेप्शन का आयोजन किया है, जिसमें बड़ी तादाद में बंगाली फिल्म हस्तियों और राजनीतिक नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।