EntertainmentNews

91 साल की हुईं सुरों की सरताज लता मंगेशकर, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी बधाई

आवाज की जादूगर और सुरों की सरताज लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। वो 91 साल की हो गई हैं।

लता मंगेकशकर के जन्मदिन पर सुबह से ही उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आदरणीय लता दीदी से मैंने बात की और उन्हें जनमदिन की शुभकामनाएं दी। उनके अच्छे स्वास्थ और लंबी आयु की कामना करता हूं। लता दीदी का नाम हर घर में जाना जाता है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे उनका प्यार और आशीर्वाद मिला है।”

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लता मंगेशकर ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ”महान गायिका, स्वर कोकिला भारत रत्न आदरणीय लता मंगेशकर(दीदी) को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई, शुभकामनायें। देश की इस सांस्कृतिक विरासत को ईश्वर सदैव स्वस्थ और प्रसन्नचित रखे। अदभुत प्रतिभा की धनी स्वर कोकिला पर पूरे देश को गर्व है।

आपको बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। गायिकी के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए भारत रत्न, पद्म विभुषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *