बॉलीवुड में सपना चौधरी का IPS अवतार!
सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सपना चौधरी IPS अफसर बनी हैं। फिल्म में सपना आपको गोलियां बरसाते नजर आएंगी।
अपने डांस से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जल्द ही बड़े पर्दे पर भी जलवे बिखेरते नजर आएंगी। सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सपना चौधरी IPS अफसर बनी हैं। फिल्म में सपना आपको गोलियां बरसाते नजर आएंगी। सपना के फिल्म के ट्रेलर का उनके फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे थे।
https://www.instagram.com/p/Bq9kTGFFlVx/?utm_source=ig_web_copy_link
सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ चार दोस्तों की कहानी है। सभी के अपने-अपने सपनें हैं। जिसे पूरा करने के लिए वो सभी किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहते हैं। फिल्म में सपना चौधरी के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर खान, अरुण जाधव, नील मोटवाणी और साई भल्लाल भी हैं। फिल्म को जॉयल डेनियल ने प्रोड्यूसर किया है। जबकि डायरेक्ट किया है हादी अली अबरार ने। फिल्म की कहानी रीना डेनियल की है।
https://www.instagram.com/p/BsSn2I0lsMc/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सपना चौधरी बॉलीवुड में दो स्पेशल सॉन्ग भी कर चुकी हैं। हरियाणा की डांस क्वीन ने ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ में स्पेशल नंबर किए थे। फिल्म तो नहीं चली थी, लेकिन सपना के गाने को काफी पसंद किया गया था।