EntertainmentNews

वीडियो: ईशा अंबानी के संगीत समारोह में बॉलीवुड सितारों ने लगाए जमकर ठुमके, देखिए परफॉर्मेंस

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी से पहले प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का सिलसिला जारी है। रविवार को उदयपुर में संगीत कार्यक्रम हुआ। जिसमें शाहरुख, सलमान समेत कई सितारों ने जमकर डांस किया।

उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है। प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारे जमकर ठुमके लगा रहे हैं। रविवार को भी शादी से पहले हुए संगीत कार्यक्रम में शाहरुख, सलमान समेत कई सितारों ने जमकर डांस किया। शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के साथ दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के गाने पर डांस किया। अभिषेक और ऐश्वर्या ने संगीत सेरेमनी में डांस किया। खास बात ये रही कि पूरे अंबानी परिवार ने कार्यक्रम में जमकर डांस किया।

https://www.instagram.com/p/BrLK0u4A6Ou/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BrKkjrwgF-E/?utm_source=ig_web_copy_link

मुकेश अंबानी ने बेटी की शादी में देश विदेश की कई नामचीन हस्तियों को न्योता दिया है। संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों के साथ साथ हिलेरी क्लिंटन ने भी शिरकत की। उन्होंने भी यहां देशी धुन पर जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत महा आरती से की गई। जिसके लिए होटल में 35 फीट लंबी भगवान श्रीनाथ जी की मूर्ति लगाई गई थी। नीता अंबानी ने श्रीनाथजी के आगे फूल चढ़ाए, पूजा की और फिर प्रतिमा के सामने खूब नाचीं।

https://www.instagram.com/p/BrLKcLuA6yl/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BrKD_DAA0kE/?utm_source=ig_web_copy_link

कार्यक्रम के दौरान करण जौहर ने मुकेश अंबानी के साथ क्विज कॉन्टेस्ट भी खेला। रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने अंबानी से पूछा कि अगर वो एक दिन नीता अंबानी के रूप में सुबह जागें तो कौन सा काम करेंगे? मुकेश अंबानी ने जवाब में कहा कि वो उन सब फूड से बैन हटा देंगे, जो नीता ने उन पर लगा रखे हैं।

https://www.instagram.com/p/BrLKlXPAgfa/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BrK7XUPgB2m/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि, शादी का समारोह उदयपुर में चल रहा है। इस शाही अंदाज में चल रहे कार्यक्रम में उदय विला होटल को बुक किया गया है। एयरपोर्ट से मेहमानों को लाने के लिए एक हजार लग्जरी गाड़ियां बुक कराई गई हैं। 12 दिसंबर को ईशा और आनंद पिरामल मुंबई के एंटीलिया बंगले पर एक समारोह में फेरे लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *