‘जीरो’ पर कैसे भारी पड़ी सिंबा?, तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड
रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा ने पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी बना डाले हैं।
रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने 20 करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही रणवीर सिंह ने अपनी ही की फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुंडे और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रणवीर की यह फिल्म पहला नंबर पाने में कामयाब रही है।
रणवीर सिंह की ही फिल्म पद्मावत ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि गुंडे ने 16.12 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी। रामलीला ने 16 करोड़ और बाजीराव मस्तानी ने 12.80 करोड़ पहले दिन की थी। बता दें कि सारा अली खान की ये दूसरी फिल्म है। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी। जिसमें वो सुशांत राजपूत के साथ नजर आई थीं।
Ranveer Singh – Opening Day biz…
1. #Simmba ₹ 20.72 cr
2. #Padmaavat ₹ 19 cr [Thu]
3. #Gunday ₹ 16.12 cr
4. #GoliyonKiRaasleelaRamLeela ₹ 16 cr
5. #BajiraoMastani ₹ 12.80 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एसीपी संग्राम भालेराव का रोल निभाया है, जो एक भ्रष्ट ऑफिसर है। उसका मकसद सिर्फ पैसा कमाना है। इसीलिए वह डॉन बने सोनू सूद के इर्दगिर्द रहता है। इसके बाद वह एक लड़की को अपनी बहन बना लेता है और जब उस लड़की का शोषण हो जाता है तो वो एंग्रीमैन बनकर सामने आता है।
‘जीरो’ की वजह से मिला फायदा
बादशाह खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। इसका सीधा फायदा सिंबा को मिला। यही वजह है कि रणवीर और सारा की फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।