EntertainmentNews

चार्टर्ड अकाउंटेंट की कर रही थीं तैयारी, बन गई मिस इंडिया 2019

दुनिया में ऐसे ना जाने कितने उदाहरण हैं जब लोग किसी और मंजिल की तरफ बढ़ते हैं, लेकिन तकदीर उसे किसी और मुकाम पर ले जाती है। फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज जीतने वाली सुमन राव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

राजस्थान की रहने वाली सुमन राव बनना तो चाहती थीं चार्टर्ड अकाउंटेंट, लेकिन बन गई मिस इंडिया। मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे। जिसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी, चिंत्रगंदा सिंह, रेमो डिसूजा, विक्की कौशल और आयुष शर्मा, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे मौजूद थे। सुमन राव को मिस इंडिया 2018 की विजेता अनुकृति दास ने ताज पहनाया।

मिस इंडिया 2019 का खिताब जीतने वाली समन का कहना है कि वो जिंदगी में उन चीजों को करने की भी हिम्मत रखती हैं जिन्हें लोग अनिश्चित मानते हैं। खिताब जीतने के बाद सुमन ने कहा कि ये उनके लिए बड़ी कामयाबी है। सुमन अपने माता-पिता से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। आपको बता दें कि सुमन राव 2018 की पहली रनर अप रही थीं। सुमन राव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही हैं।

इस बार फेमिना मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया थ।  इस शाम को फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, मनीषा पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया मानुषी छिल्लर होस्ट ने होस्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *