ये हैं वो बॉलीवुड हस्तियां जिनके घर पड़े आयकर विभाग के छापे, किसानों के समर्थन में दे चुके हैं बयान!

बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता विकास बहल के 30 ठिकानों पर तलाशी ली।

ये तलाशी मुंबई और पुणे के ठिकानों पर ली गई हैं। खबरों के मुताबिक, कई टीमें फैंटम्स फिल्म्स समेत मुंबई और पुणे के 30 ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। इसमें फैंटम फिल्म्स और इसकी पूर्व पार्टनर मधु मंटेना के परिसर भी शामिल हैं।

फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में निर्देशक अनुराग कश्यप, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता मधु मंटेना और यूटीवी स्पॉटबॉय के पूर्व प्रमुख विकास बहल ने की थी। बाद में 2018 में इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारी फैंटम फिल्म्स के परिसर में चल रही तलाशी को लेकर कुछ भी बोलने से साफ बच रहे हैं। विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया है कि यह तलाशियां कर चोरी के मामले से जुड़ी हुई हैं।

कश्यप, बहल और पन्नू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे मुखर रहे हैं और वे तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी चिंता जता चुके हैं। वहीं, इन तलाशियों को लेकर कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर ने कहा है, “क्यों (केंद्रीय वित्त मंत्री) निर्मला सीतारमण इतनी प्रिडिक्टबल हैं? आयकर विभाग के लिए ये दुखद है कि वो एकतरफा और राजनीतिक हो गया है?”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: