रूप दुर्गापाल, वो अभिनेत्री जो अनपे पहाड़ को कभी नहीं भूलीं, उन्होंने तस्वीरें शेयर कर दी है खास जानकारी
उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली टीवी अभिनेत्री रूप दुर्गापाल उन फिल्मी हस्तियों के लिए मिसाल हैं, जो अपने रूट्स को भूल चुके हैं।
रूप दुर्गापाल उन अभिनेत्रियों में से एक जो अपने जिले, गांव और पहाड़ को कभी नहीं भूलीं। अक्सर जब उन्हें समय मिलता है वो अल्मोड़ा अपने पैतृक गांव जरूर आती हैं। इस दौरान वो लोगों से मलिती जुलती हैं। पिछले हफ्ते रूप दुर्गापाल अल्मोड़ा आई थीं। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा के ढोलीडाना मंदिर के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के बारे में लोगों से जानकारी साझा की।
रूप दुर्गापाल ने डोलीडाना मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 111 सीढ़ियां हैं। मंदिर के आसपास तेंदुआ रहता है, इसलिए सवेरे और शाम के समय मंदिर में नहीं जाना चाहिए। पुजारी के मुताबिक, मंदिर का नाम डोलीडाना इसलिए पड़ा क्योंकि इसके चारों ओर की पहाड़ियां वानर देवी, कसार देवी, सिया देवी और मुक्तेश्वर से देखने पर मां जगदंबा का यह मंदिर ऐसा लगता है जैसे कि किसी डोली में दुल्हन बैठी हो।”
रूप दुर्गापाल ने आगे कहा कि 26 साल से यहां रह रहे पुजारी से यहां के तेंदुए परिचित सा महसूस करने लगे हैं, इसलिए वह पुजारी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। अभिनेत्री रूप दुर्गापाल बालिका वधू समेत कई दूसरे टेलीविजन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने दम पर टीवी में यहां तक पहुंची हैं।