Entertainmentउत्तराखंड

कोरोना काल में फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड बना बॉलीवुड की पसंद, अब तक ये बड़ी फिल्में हुईं शूट

कोरोना काल में उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड पसंद बन गया है। लगातार पहाड़ों में फिल्में शूट की जा रही हैं।

उत्तराखंड में कई बड़े जबट की फिल्में शूट की जा रही हैं। लॉकडाउन के बाद प्रदेश में सिंगर जुबिन नौटियाल की म्यूजिक एलबम ‘दिल चाहता है’ की शूटिंग हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जनवरी से निर्देशक करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ की उत्तराखंड में शूटिंग शुरू होगी। इसके अलावा जल्द ही अभिनेता जिमी शेरगिल और रॉनित रॉय भी पहाड़ में वेब सीरीज की शूटिंग करने के लिए आ रहे हैं।

फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से 2019 भी उत्तराखंड के लिए खास रहा था। कई बड़ी फिल्में पहाड़ों में शूट की गई थीं। वहीं, साल 2020 के शुरुआती दो महीनों में उत्तराखंड में अभिनेता अहान शेट्टी और अभिनेत्री तारा सुतारिया की फिल्म ‘तड़प’ की शूटिंग देहरादून और मसूरी में हुई थी। फरवरी के महीने में अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की शूटिंग हरिद्वार में हुई। उसके कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में सबकुछ ठप पड़ गया था। करीब 6 महीने बाद एक बार फिर पहाड़ों में फिल्मों की शूटिंग पटरी पर लौटी है और बॉलीवुड ने फिर से उत्तराखंड का रुख किया है।

लॉकडाउन के बाद अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग उत्तराखंड में हाल ही में पूरी हुई है। रणजी खिलाड़ी की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘जर्सी’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘जर्सी’ का ही रीमेक है। देहरादून और मसूरी की खूबसूरत वादियों में इस फिल्म को शूट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *