उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष की कोरोना से मौत, फिल्म जगत में शोक की लहर
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। राज्य के मनोरंजन जगत से बुरी खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी का कोरोना के चलते निधन हो गया। नेगी के निधन की खबर से उत्तराखंड मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर दुख जताया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त स्वजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
खबरों की माने तो एसपीएस नेगी करीब दो हफ्ते से कैलाश अस्पताल में भर्ती थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद पिछले दो दिन से वह वेंटिलेटर पर थे। नेगी ने पिछले तीन दशक से निरंतर उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री के विकास के लिए कार्य किया है।