वीडियो: उत्तराखंड के औली में गुप्ता बंधुओं की शादी में कटरीन ने ऐसे लगाए ठुमके
उत्तराखंड के औली में आयोजित गुप्ता बंधुओं की 200 करोड़ रुपये की शाही शादी में अभिनेत्री कटरीना कैफ भी शामिल हुईं। शादी में कटरीना कैफ ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
उन्होंने अपनी फिल्म ‘तीस मार खान’ के गाने ‘शीला की जवानी’ पर डांस किया। कटरीना ने जमकर ठुमके लगाए और शादी में मौजूद मेहमानों का दिल जीत लिया।
कटरीना के परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे शीला की जवानी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने के आलावा कटरीना ने अपनी फिल्म ‘जीरो’ के हुस्न पर दम लहराया और ‘धूम 3’ के ‘कमली कमली’ गाने पर भी डांस किया। बताया जा रहा कि शादी में परफॉर्म करने के लिए कटरीना को मोटे पैसे दिए गए हैं।