EntertainmentNewsउत्तराखंड

वीडियो: उत्तराखंड के औली में गुप्ता बंधुओं की शादी में कटरीन ने ऐसे लगाए ठुमके

उत्तराखंड के औली में आयोजित गुप्ता बंधुओं की 200 करोड़ रुपये की शाही शादी में अभिनेत्री कटरीना कैफ भी शामिल हुईं। शादी में कटरीना कैफ ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।

उन्होंने अपनी फिल्म ‘तीस मार खान’ के गाने ‘शीला की जवानी’ पर डांस किया। कटरीना ने जमकर ठुमके लगाए और शादी में मौजूद मेहमानों का दिल जीत लिया।

https://youtu.be/0Oa2jE6JzMw

कटरीना के परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे शीला की जवानी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने के आलावा कटरीना ने अपनी फिल्म ‘जीरो’ के हुस्न पर दम लहराया और ‘धूम 3’ के ‘कमली कमली’ गाने पर भी डांस किया। बताया जा रहा कि शादी में परफॉर्म करने के लिए कटरीना को मोटे पैसे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *