EntertainmentNews

जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा बाय- बाय, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

फिल्म दंगल से लाइमलाइट में आने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम के सोशल मीडिया पोस्ट से सब हैरान है। दरअसल जायरा वसीम ने अचानक बॉलीवुड को अलविदा बोल दिया है जिसका एलान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया।

जायरा ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 6 पन्नों का पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया, 5 साल की मेरी बॉलीवुड यात्रा काफी थकाने वाली रही, जैसे ही मैंने बॉलीवुड में कदम रखा मेरे लिए पॉपुलर होने के कई रास्ते खुल गए, मुझे लोगों की सरहाना मिलने लगी, कई बार मुझे युवाओं का रोल मॉडल भी माना गया इसके बावजूद ये वो नहीं था जो मुझे चाहिए था, जायरा ने आगे लिखा कि आज मेरे बॉलीवुड में पांच साल पूरे हो रहे हैं। मैं जो काम कर रही हूं उससे मैं खुश नहीं हूं।वास्तव में बॉलीवुड से मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा मिली लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ईमान से भटक गई। एक्ट्रेस बनने की वजह से इस्लाम के दूर होती जा रही हूं। बॉलीवुड से अपना नाता हमेशा के लिए तोड़ रही हूं। मैं ये फैसला काफी सोच समझ कर ले रही हूं।

बता दें कि जायरा वसीम ने 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में दस्तक दी थी। जिसमें उन्होंने महिला पहलवान गीता फोगाट का किरदार निभाया था। उसके बाद जायरा सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म में नजर आईं। जायरा की आने वाली फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ है। जिसकी शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है

https://twitter.com/imkarthi06/status/1145231604706451456

जायरा वसीम के फैंस उनके इस फैसले पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली जायरा वसीम का यह कदम चौकाने वाला है जिसका कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं और कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि जायरा वसीम ने ये फैसला किसी के दबाव में लिया है।

स्क्रिप्ट: प्रगति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *