उत्तराखंड: चारधाम परियोजना रोड पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश
उत्तराखंड चारधाम परियोजना रोड पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को मंगलवार को आदेश दिया है कि निर्माण कार्यों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए पौधारोपण की प्रक्रिया अपनाई जाए। आपको बता दें, उत्तराखंड में चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान सड़कों को चौड़ा किए जाने के क्रम में सड़क परिवहन व हाइवेज मंत्रालय के 2018 सर्कुलर को मानने का आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें, चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड में एक हाईवे परियोजना है। इसके अंतर्गत राज्य में स्थित चार धाम तीर्थस्थलों को एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से जोड़ा जाना है। इसके अंतर्गत कम से कम 10-15 मीटर चौड़े दो-लेन (प्रत्येक दिशा में) राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होगा।