BJP नेता नरेश बंसल ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, हाल ही में उत्तराखंड से निर्विरोध हुए थे निर्वाचित
उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्वाचित बीजेपी के नेता नरेश बंसल ने राज्यसभा में सदस्यता की शपथ ली।
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। नरेश बंसल शपथ ग्रहण के लिए रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो हुए थे। रवाना होने से पहले उन्होंने राज्य के दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सह प्रभारी रेखा वर्मा, सीए त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात की।
बीते 2 नवंबर को उत्तराखंड में राज्यसभा की खाली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। उनसे पहले राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस के राजबब्बर थे, उनका कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो गया था।
नरेश बंसल 1980 से 1986 तक हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रहे। राज्य में लंबे समय तक बतौर प्रदेश महामंत्री उन्होंने अपनी सेवा दी। नवंबर 2002 से 2009 तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री के दायित्व निभाया।