उत्तराखंड: जेपी नड्डा ने की संगठनात्मक कार्यालय और विभागों की समीक्षा बैठक, गुड गवर्नेंस पर दिया जोर
चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में संगठनात्मक विभागों और कार्यालयों की बैठक ली।
बैठक में पार्टी द्वारा तय किए गए विभाग और कार्यालयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जेपी नड्डा ने गुड गवर्नेंस की तरफ काम करने की बात कही। इस दौरान पार्टी द्वारा जिन पदाधिकारियों को विभागों और कार्यों की जिम्मेदारी दी गई
वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल भी बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से उत्तराखंड में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। यह पार्टी को केवल 2022 या 24 के तैयार करने के लिए नहीं, बल्कि पार्टी को सतत आगे बढ़ाने के लिए लगातार की जाने वाली प्रक्रिया है।