बड़ी खबर: CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा हुई स्थगित, शिक्षा मंत्री ने पीएम के साथ बैठक के बाद किया ऐलान

देश भर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर में होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी। इसके साथ ही बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस बड़े फैसले के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: