बड़ी खबर! CBSE बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस दिन शुरू होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। 4 मई से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षा। जबकि 15 जुलाई को परीणामों की घोषणा की जाएगी।
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि ये परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी। जबकि एक मार्च से प्रैक्टिकल शुरू हो जाएंगे। निशंक ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और 10 जून को समाप्त होंगी। एक मार्च से प्रैक्टिकल (प्रयोगात्मक) परीक्षाएं होंगी। सीबीएसई ने बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई कर घोषित कर दिए जाएंगे।