दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, चारधाम में इस सुविधा पर बनी सहमति
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात के दौरान सीएम त्रिवेंद सिंह रावत ने चारधाम क्षेत्र की डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर सहमति बनी। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे बॉर्डर एरिया में इन्टरनेट कनेक्टिविटी के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उत्तराखंड में भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की। इससे प्रदेश के लगभग 12000 गांव इंटरनेट से जुड़ेंगे।