यूपी के सीएम ने इस काम के लिए उत्तराखंड को दिया ‘अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को ई कैबिनेट के लिए सम्मानित किया है।
उन्होंने ई कैबिनेट के बेहरीन काम के लिए लखनऊ में आयोजित एक काम के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया। यूपी सरकार की तरफ से ये सम्मान संयुक्त सचिव गोपन ओमकार सिंह, उपसचिव अजीत सिंह और राष्ट्रीय सूचना केंद्र के राज्य सूचना अधिकारी के नारायण ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया। कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड को 18वें CSI SIG ई गवर्नेंस अवार्ड के लिए चुना था।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड को ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए भी पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए भी सम्मानित किया। राज्य सरकार की तरफ से ऑडिट के क्षेत्र में ये अवॉर्ड उत्तराखंड ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम टीम से नोडल अफसर रजत मेहरा, ऑडिट सेल के नरेंद्र सिंह नेगी और एनआईसी के तकनीकी निदेशक अनुज धनगर ने संयुक्त रूप से ये पुरस्कार ग्रहण किया।