India NewsNews

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में एसओजी के डीएसपी और 1 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के तुरीगाम गांव में आतंकियों से मुठभेड़ में एक बार फिर देश के सुरक्षा बल शहीद हो गए हैं।

इस मुठभेड़ में एसओजी के डीएसपी अमन ठाकुर और एक जवना शहीद हो गया है। इसके अलावा दो जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है, इसकी जानकारी राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ये आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक ग्रुप था जो छिपा हुआ था।

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी। इसके बाद कुलगाम के तुरीगाम गांव का घेराव किया और तलाशी अभियान शुरू किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों का घेरा कड़ा होने पर आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठेभड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ में शहीद डीएसपी अमन ठाकुर 2011 बैच के अधिकारी थे। वे पिछले डेढ़ साल से कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद शाखा का नेतृत्व कर रहे थे। शहीद डीएसपी अमन ठाकुर को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई। जवानों समेत कई अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले सुरक्षा बलों ने पुलवामा में 18 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान उर्फ राशिद गाजी समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था। सेना के मुताबिक, कामरान ने ही पुलवामा हमले की साजिश रची थी, जिममें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आतंकी ने आरडीएक्स से भरी एसयूवी से सीधे सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी था। इस धमाके में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *