IndiaIndia NewsNews

कर्नाटक: कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने वाले 14 बागी विधायकों पर गिरी गाज, अयोग्य घोषित

कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा के बहुमत साबित करने से ठीक एक दिन पहले रविवार को स्पीकर ने 14 बागी विधयकों की सदस्यता को रद्द कर दिया है।

स्पीकर केआर रमशे ने जिन 14 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द किया है। उनमें 11 कांग्रेस के और 3 जेडीएस के बागी विधायक शामिल हैं। अपनी पार्टीर द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बावजूद ये विधायक कुमारस्वामी सरकार के विश्वास मत में शामिल नहीं हुए थे।

23 जुलाई को जब पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधानसभा में विश्वास मत लेकर आए, तब 14 विधायक सदन में मौजूद नहीं होने की वजह से सरकार गिर गई थी। इससे पहले स्पीकर ने 3 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया था। स्पीकर की ओर से बागी विधायकों को सबसे बड़ा झटका ये है कि अगर उपचुनाव हुए तो ये बागी दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकते।

इन विधायकों को किया गया है अयोग्य घोषित:

अयोग्य घोषित हुए 11 कांग्रेस विधायकों में प्रताप गौड़ा पाटिल (मास्की), बी.सी. पाटिल (हिरेकर), शिवराम हेब्बार (येलापुर), एस.टी. सोमशेखर (यशवंतपुर), बीरती बसवराज (के. आर. पुरम), आनंद सिंह (विजयनगर), आर. रोशन बेग (शिवाजीनगर), मुनिरत्न (आर. आर. नगर), के. सुधाकर (चिक्काबल्लापुर), एम.टी.बी. नागराज (होसकोटे) और श्रीमंत पाटिल (कागवाड) शामिल हैं। जेडीएस के तीन विधायक एएच विश्वनाथ (हुनसुर), नारायण गौड़ा (के.आर. पेटे) और के. गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट) को भी अयोग्य करार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *