केरल के वायनाड में तबाही पर राहुल गांधी ने व्यक्त की चिंता, बोले- धीरे-धीरे उबर रहा वायनाड, लेकिन पर्यटन को…
राहुल गांधी ने ने कहा कि वायनाड भूस्खलन के कारण हुई तबाही से अब धीरे-धीरे उबर रहा है। हालांकि, अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, लेकिन राहत कार्यों में सभी समुदायों और संगठनों के लोगों को एक साथ आते देखना उत्साहजनक है।
केरल के वायनाड में हुई तबाही के बाद लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। इस त्रासदी ने ना सिर्फ जानमाल का नुकसान किया, बल्कि, लोगों के जीवन को भी प्रभावित किया है। इसी बीच रविवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि वायनाड धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है।