मुंबई में लापता नेपाली युवक की हुई घर वापसी, 11 महीने से था लापता
मुंबई में कई महीने पहले लापता नेपाली युवक को नेपाल में उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नेपाल के दार्चुला जिले का रहने वाला दिनेश सिंह इसी साल जनवरी में काम करने के लिए मुंबई गया था और वहां लापता हो गया। मुंबई सहारा संस्था और मुंबई रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने धारचूला पुलिस के सहयोग से युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रोजगार की तलाश में मुंबई गया नेपाली युवक दिनेश सिंह 11 महीने पहले लापता था। युवक नेपाल के दार्चुला जिले के धुलीगाड़ा का रहने वाला है। मुंबई में कार्यरत सहारा संस्था ने मुंबई रेलवे पुलिस के सहयोग से युवक को मुंबई से 1700 किलोमीटर दूर धारचूला पहुंचाया। पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से युवक के परिजनों को सूचना दी। दोनों देशों की सहमति से अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खुलवाकर युवक को परिजनों को सौंप गया।