India NewsNewsउत्तराखंड

किसानों ने उत्तराखंड के योगेश को जमकर पीटा, फिर कहवाई हत्या वाली बात? युवक का सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में गोली चलाने और 4 लोगों की हत्या की कहानी बताने वाले उत्तराखंड के रहने वाले योगेश ने अब नया खुलासा किया है।

योगेश ने बताया है कि शुक्रवार देर रात जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने बात कही थी वो सब झूठी थी। अपने इस कबूलनामे में योगेश ने कहा कि “मैने झूठी कहानी बनाई थी” योगेश ने आगे कहा कि किसानों ने उसके साथ मारपीट की और जबर्दस्ती एक झूठी कहानी बनवाएगी। योगेश का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गयी थी। योगेश ने आरोप लगाया कि किसानों ने उसके साथ मार पीट की और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उसके साथी अभी भी किसानों के कब्जे में हैं। योगेश ने आगे कहा कि राई थाने के एसएचओ द्वारा ट्रेनिंग देने की बात भी किसानों के कहने पर कही थी।

इससे पहले देर रात सिंघु बॉर्डर पर जमे किसानों ने एक शख्स को मीडिया के सामने पेश किया और दावा किया है कि चार किसान नेताओं को मारने की साज़िश थी। सिंघु बॉर्डर से पकड़े गए संदिग्ध ने खुलासा किया है 26 तारीख को जब किसान ट्रैक्टर परेड के लिए आगे बढ़ते तो उन्हें गोली मारने का ऑर्डर था। सोनीपत के रहने वाले योगेश नाम के आरोपी ने इस साज़िश में राई थाने के एसएचओ के शामिल होने का दावा किया है। संदिग्ध का कहना है कि इस अधिकारी ने 26 जनवरी को कुछ गलत होने पर मंच पर बैठने वाले चार किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश रची है। अधिकारी ने उन चार नेताओं की तस्वीर भी साझा कर रखी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *