जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों मार गिराया है।
एनकाउंटर पुलवामा के दलीपोरा इलाके में हुई है। खबरों के मुताबिक मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक सिविलियन भी जख्मी हो गया है। एनकाउंटर के बाद फिलहाल के लिए पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।
Jammu & Kashmir: An exchange of fire between terrorists and security forces began in Dalipora area of Pulwama earlier this morning. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/BW3aFWelN2
— ANI (@ANI) May 16, 2019
सुरक्षाबलों को दलिपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सूचना पर सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी फायरिंग की।
#UPDATE: 2 terrorists are holed up in a house in Dalipora area of Pulwama. Exchange of fire is going on. #JammuAndKashmir https://t.co/qxf5nNkmRq
— ANI (@ANI) May 16, 2019
इससे पहले पिछले रविवार को भी कश्मीर के शोपियां में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। सुरक्षाबलों को काफी दिनों सो इनकी तलाश थी।