जोशीमठ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल बैठक, हालात का लिया जायजा

उत्तराखंड के जोशीमठ में बिगड़े हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय बैठक की।

इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आरके सिंह, भूपेंद्र यादव और गजेंद्र शेखावत समेत नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला, बीआरओ और एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। खबरों के अनुसार, बैठक में जोशीमठ में हो रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी साझा की गई। इसके अलावा आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई।

जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर वहां संकट की स्थिति बरकरार है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। जोशीमठ के पल-पल के घटनाक्रमों और आवश्यक कार्यवाहियों पर केंद्रीय नेतृत्व भी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. धर्मेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम भी जोशीमठ में हालात का जायजा ले रही है।

इससे पहले बुधवार को अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर भी बात की थी और राज्य सरकार को जोशीमठ के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जोशीमठ भूमि धंसने के मुद्दे पर सीएम से बात की थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: