उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का मीटर, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी
पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पहाड़ों में पिछले एक हफ्ते में कोरोना का ग्राफी तेजी से बढ़ा है।
मंगलवार को भी 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूबे में अब तक 409 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। मंगलवार को मिले संक्रमितों में से देहरादून में तीन, नैनीताल में दस, हरिद्वार में पांच, उधम सिंह नगर में दो, टिहरी में 14, अल्मोड़ा में तीन और पिथौरागढ़ में 14 पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस नैनीताल में ही हैं। जिले में 145 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। राहत की बात ये है कि अब तक 64 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।
प्रदेश में कितने कंटेनमेंट जोन?
प्रदेश में लगातार कोरोना के केस सामने आने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं। अब हरिद्वार जिले में चार नए इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही देहरादून में एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्ल्यूएस ब्लॉक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। राजधानी देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। प्रदेश में फिलहाल 17 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
हर जिले का कोरोना मीटर
शहर केस
अल्मोड़ा 15
बागेश्वर 08
चमोली 11
चंपावत 08
देहरादून 74
हरिद्वार 28
नैनीताल 145
पौड़ी 10
पिथौरागढ़ 17
रुद्रप्रयाग 03
टिहरी 25
उधम सिंह नगर 50
उत्तरकाशी 10
प्राइवेट 05