उत्तराखंड: सरकार ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान, अब 31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
देश भर में आज लॉकडाउन की सीमा खत्म होते ही केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन चार का ऐलान कर दिया है। सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है।
उत्तराखंड समते पूरे देश में अब लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। लाकडाउन को लेकर सरकार ने कुछ गाइडलाइन भी जारी हैं। लॉकडाउन को लेकर जारी नियमों के मुताबिक, घरेलू-विदेशी उड़ानों को इजाजत नहीं दी गई है। लॉकडाउन के दौरान कोरोना हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती जारी रहेगी। साथ ही मेट्रो पर पाबंदी रहेगी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूल-कॉलेज बंद भी बंद रहेंगे।
बता दें कि एनडीएमए पहले लॉकडाउन को औपचारिक रूप से जारी करने का आदेश जारी करता है और फिर राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी) लॉकडाउन के दिशानिर्देशों को फ्रेम करती है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: लॉकडाउन 4.0 में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से दी जाएगी कम या ज्यादा ढील, पढ़िए आपका जिला किस जोन में आता है?
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेंगे और किस पर जारी रहेगी पाबंदी?