JEE ADVANCED की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, पढ़िये IIT प्रवेश परीक्षा में इस साल कौन से मानदंड अलग होंगे?
JEE ADVANCED की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंख ने बताया कि इस बार परीक्षा 3 जुलाई को होगी।
तारीखों का ऐलान करते वक्त उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इस बार के हालात पिछले सालों की तुलना में अलग हैं, इसिलये इस बार आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसद का मानदंड भी हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले का मकसद टैलेंटेड छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मौका देना है। उन्होंने बताया कि आईआईटी खड़गपुर परीक्षा का आयोजन करेगा।
पने संबोधन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “प्रिय छात्र और छात्राओं JEE मेंस की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा के बाद लगातार आपकी तरफ से सूचनाएं आती रहीं कि JEE ADVANCED की परीक्षाएं कब होंगी, कहां होगी और उसमें पीछे के समय के अनुरूप इस समय में भी छूट का कुछ प्रावधान होगा या नहीं।”