India NewsNewsउत्तराखंड

NATIONAL UNITY DAY पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या संकल्प लिया?

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जंयती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

सरदार पटेल की जंयती को देश भर में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेशनल यूनिटी डे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड में शामिल हुए और परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पदक विजेताओं को पदक भी प्रदान किए।इस मौके पर उन्होंने प्रदेश से हर तरह के माफिया तंत्र को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को अखंड बनाने के लिए जैसी कोशिश की थी, वैसी ही हम प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने और माफिया तंत्र खत्म करेंगे।


सीएम ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को तभी आत्मसात किया जा सकता जब हम एक रहें। कोविड-19 की वजह से देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में जनता ने जिस तरह एकता का उदाहरण दिया, उससे लगा कि हमारा देश किसी भी बड़ी चुनौती के लिए एकसाथ खड़ा है। इसके लिए उन्होंने पुलिस व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *