राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी में नहीं बजा लोकगीत, उदास हुए देवभूमि के लोग!
दिल्ली के राजपथ पर 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी भी दिखाई गई।
आपको बता दें, केदारनाथ पर केंद्रित इस झांकी को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया था , जिसमें देवभूमि के इस धाम की महिमा को वर्णित किया गया था। राजपथ पर जैसे ही उत्तराखंड की झांकी आई राजपथ पर बैठे उत्तराखंडवाली और टीवी पर इस झांकी को देख रहे दर्शक उत्साहित हुए , लेकिन जैसे ही उन्होंने झांकी के साथ बजा हिंदी गीत सुना , दर्शक उदास हो गए ।
उन्हें उम्मीद थी कि उत्तराखंड की इस झांकी के साथ, स्थानीय लोक गायकों द्वारा गाया गया , कोई गीत या उत्तराखंड की कोई पहाड़ी धुन सुनने को मिलेगी , लेकिन बॉलीवुड गायक कैलाश खेर के भगवान शिव को लेकर गाए एक गाने को इस झांकी के साथ बजाया गया । इस झांकी में केदारनाथ धाम को प्रदर्शित किया गया , साथ ही उसकी महीमा का उल्लेख किया , लेकिन कैलाश खेर द्वारा गाया गीत ….जय जय शिव शंभु जय जय केदारा….बजाया गया ।