उत्तराखंड: तीन जिलों में 24 घंटे में कोरोना के 100 से ज्यादा मरीज सामने आने से मचा हड़कंप, पढ़िये प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ की वजह क्या है?
देशभर में कोरोना का ग्राफ हर दिन नए बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को कोरोना ने अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला। गुरुवार को देशभर में 83883 केस सामने आए। जबकि 1043 लोगों की मौत हो गई।
उत्तराखंड में कोरोना के केस तेजी से सामने आ रहे हैं। गुरुरवार को प्रदेश में 836 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 21234 पहुंच गया है। प्रदेश में किलर वायरस की वजह से अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है। अल्मोड़ा में आज 34, बागेश्वर में 5, चमोली जिले से 7, चंपावत जिले से 12, देहरादून जिले से 184, हरिद्वार जिले से 220, नैनीताल में 97, पौड़ी गढ़वाल से 32, पिथौरागढ़ से 28, रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी गढ़वाल से 42, उधम सिंह नगर से 112 और उत्तरकाशी में 31 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। आपको जिले के हिसाब से बताते हैं कि किस जिले में कितने केस हो चुके हैं।
जिला केस
अल्मोड़ा 627
बागेश्वर 286
चमोली 364
चंपावत 340
देहरादून 4438
हरिद्वार 5001
नैनीताल 2899
पौड़ी 551
पिथौरागढ़ 367
रुद्रप्रयाग 256
टिहरी 1233
उधम सिंह नगर 3952
उत्तरकाशी 920