देशभर में कोरोना का ग्राफ हर दिन नए बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को कोरोना ने अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला। गुरुवार को देशभर में 83883 केस सामने आए। जबकि 1043 लोगों की मौत हो गई।
उत्तराखंड में कोरोना के केस तेजी से सामने आ रहे हैं। गुरुरवार को प्रदेश में 836 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 21234 पहुंच गया है। प्रदेश में किलर वायरस की वजह से अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है। अल्मोड़ा में आज 34, बागेश्वर में 5, चमोली जिले से 7, चंपावत जिले से 12, देहरादून जिले से 184, हरिद्वार जिले से 220, नैनीताल में 97, पौड़ी गढ़वाल से 32, पिथौरागढ़ से 28, रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी गढ़वाल से 42, उधम सिंह नगर से 112 और उत्तरकाशी में 31 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। आपको जिले के हिसाब से बताते हैं कि किस जिले में कितने केस हो चुके हैं।
     जिला                     केस
    अल्मोड़ा                 627
    बागेश्वर                 286
     चमोली                  364
     चंपावत                 340
      देहरादून              4438
    हरिद्वार               5001
      नैनीताल             2899
      पौड़ी                   551
      पिथौरागढ़          367
       रुद्रप्रयाग           256
        टिहरी              1233
 उधम सिंह नगर      3952
   उत्तरकाशी           920

 
 