India Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के आखिरी गांव पहुंचे, जवानों का बढ़ाया हौसला

उत्तराखंड यात्रा पर आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ‘देश के आखिरी गांव’ माणा पहुंचे।

सीएम योगी ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भीम पुल एवं सरस्वती पुल का भी भ्रमण किया। सीएम योगी ने इस दौरान आईटीबीपी, गढ़वाल राइफल्स और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की। उनके राष्ट्रसेवा भाव को नमन करते हुए जवानों का मुंह मीठा कराया। आईटीबीपी के जवानों ने मुख्यमंत्री को सलामी भी दी।

योगी ने कहा कि आईटीबीपी, बीआरओ तथा गढ़वाल राइफल्स के जवानों का उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों में अडिग रहकर इस सीमांत प्रदेश में देश की सुरक्षा करना प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा, “बद्रीनाथ धाम सनातन हिंदू धर्म का केंद्र है तो इस सीमांत गांव माणा में हमारे वीर जवान राष्ट्रधर्म का निर्वहन कर रहे हैं। आज वर्षो बाद बद्रीनाथ धाम के दर्शन के सुअवसर का लाभ मिला तो सैनिकों से मिलने का लोभ संवरण नहीं कर सका।”

दोनों मुख्यमंत्रियों को अपने बीच पाकर जवान भी खासे निहाल थे। जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ दोनों का अभिनंदन किया। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर दोनों राज्य वासियों एवं सभी देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *