सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए बहुत अच्छी खबर!
देशभर के 40 हजार से ज्यादा कॉलेजों और 900 यूनिवर्सिटी में इसी साल से 10 फीसदी आरक्षण लागू हो जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी है।
उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई का संपना संजोए सवर्ण जाति के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। देशभर के 40 हजार से ज्यादा कॉलेजों और 900 यूनिवर्सिटी में इसी साल से 10 फीसदी आरक्षण लागू हो जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी है। जावड़ेकर ने कहा है कि आरक्षण का कोटा इसी शैक्षणिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा। प्राइवेट और सरकारी, दोनों तरह के कॉलेजों 10 फीसदी आरक्षण कोटा लागू होगा। जावड़ेकर ने ये भी साफ किया कि 10 फीसदी का आरक्षण मौजूदा आरक्षण कोटे से अलग से दिया जाएगा।
Union Human Resource Development Minister, Prakash Javadekar: 10% reservation quota for economically-weaker sections will be implemented in all educational institutions from the academic year 2019. pic.twitter.com/9FJFEAxbqC
— ANI (@ANI) January 15, 2019
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि UGC, AICTE और दूसरे अधिकारियों से मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। 10 फीसदी कोटे की सूचना कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को तुरंत दी जाएगी। साथ ही संसद को भी इसकी सूचना दी जाएगी। मौजूदा कोटे पर कोई असर ना पड़े इसके लिए कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में 25 फीसदी सीट बढ़ाई जाएंगी। आपको बता दें कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं को आरक्षण का बिल कानूनी रूप ले चुका है। बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दस्तखत कर दिए हैं।
आपको बतां दें कि शीतकालनी सत्र में ही मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण का बिल संसद के दोनों सदनों से पास कराया है। बिल बनने के बाद पीएम मोदी ने इसे सामाजिक न्याय की जीत बताया।