दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती विंग कमांडर अभिनंदन ने जताई ये इच्छा, मंत्री ने जज्बे को किया सलाम
भारतीय वायुसेन के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन का दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज जारी है। खबरों के मुताबिक, वो जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर ड्यूटी ज्वॉइन करना चाहते हैं।
मिग-21 से पाकिस्तान के F-16 को पल में ढेर करने वाले विंग कमांडर से रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष राव भामरे ने अर्मी अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान अभिनंदन काफी बेहतर दिखे। वे भामरे से बात करते वक्त मुस्कुराते भी दिखे। खबरों के मुताबिक, अभिनंदन को पसली में और आंदरूनी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि मिग-21 ध्वस्त होने के बाद जिस वक्त अभिनंदन ने विमान से इजेक्ट किया और पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे शायद उसी वक्त उन्हें ये चोट लगी होगी। आशंका ये भी जताई जा रही हैं कि अभिनंदन को ये चोट पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा किए गए हमले में भी लगने की संभावना है।
Minister of State for Defence Subhash Rao Bhamre met IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Army Hospital Research And Referral in Delhi, today. pic.twitter.com/cCwNKoaBTi
— ANI (@ANI) March 3, 2019
फिलहाल दिल्ली के आर्मी अस्पताल में अभिनंदन का इलाज जारी है। खबरों के अनुसार, अभिनंदन को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी वो तुरंत ड्यूटी ज्वॉइन नहीं कर पाएंगे। अभी उन्हें कुछ और जांच प्रक्रियाओं से गुजरना है। अस्पताल से छुट्टी के बाद खुफिया एजेंसी और वायुसेना के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। अभिनंदन से सिलसिलेवार ढंग से अधिकारी ये सवाल पूछेंगे कि पाकिस्तान की सीमा में गिरने के बाद उकने साथ क्या हुआ था। इन सारे सवालों का जवाब देने और इस परीक्षा को पास होने के बाद ही अभिनंदन ड्यूटी ज्वॉइन कर पाएंगे।
गौरतलब है कि 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसीमा में पाकिस्तानी विमान घुसे थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने भागने पर मजबूर कर दिया था। इन पाकिस्तानी विमानों में से एक विमान F-16 भी था, जिसे अभिनंदन ने मिग-21 से मार गिराया था। इसी दौरान मिग-21 के ध्वस्त होने पर वे पाकिस्तान की सीमा मे जा गिर थे। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को शुक्रवार को छोड़ दिया था। शुक्रवार को पंजाब के वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन ने भारत में प्रवेश किया था। वाघा बॉर्डर से वायुसेना के अधिकारी अभिनंदन को सीधे लेकर अमृतसर पहुंचे थे, जहां से उन्हें दिल्ली लाया गया था। तभी से वे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं।