IndiaIndia NewsNews

जम्मू बस स्टैंड पर हमले में हिज्बुल का हाथ, हमलावर गिरफ्तार

जम्मू में बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यासिर भट्ट ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।

जम्मू में बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले का खुलासा हो गया है। आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ है। जम्मू-कश्मीर  पुलिस ने इसका खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक बस में ग्रेनेड हमला करने वाले यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। यासिर भट्ट ने बताया कि उसने हिज्बुल कमांडर के कहने पर बस में ग्रेनेड फेंका था।

गुरुवार दोपहर को बस स्टैंड पर बस के नीचे खड़ी बस पर ग्रेनेड फेंका गया था। इस हमले में एक की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। जिसमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हमले के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सूबे के राज्यपाल ने सत्यपाल मलिक ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गवर्नर ने हमले की कड़ी निंदा की।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हमें एकजुट रहना चाहिए तभी ऐसी ताकतों को हराया जा सकता है। वहीं उमर अब्दुल्ला ने हमले में घायल लोगों के जल्द ठीक होने प्रार्थना की।

14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है। पूरे राज्य में सुरक्षा के चाक-चौबंद पुख्ता किए गए हैं। बावजूद इसके ग्रेनेड से हमला सुरक्षा एजेंसियों पर एक बड़ा सवाल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *