जम्मू बस स्टैंड पर हमले में हिज्बुल का हाथ, हमलावर गिरफ्तार
जम्मू में बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यासिर भट्ट ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।
जम्मू में बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले का खुलासा हो गया है। आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसका खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक बस में ग्रेनेड हमला करने वाले यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। यासिर भट्ट ने बताया कि उसने हिज्बुल कमांडर के कहने पर बस में ग्रेनेड फेंका था।
J&K: Blast at Jammu bus stand. Injured admitted to hospital. Area has been cordoned off by security personnel pic.twitter.com/utO7RX0GOp
— ANI (@ANI) March 7, 2019
IGP Jammu, Manish K Sinha on explosion at Jammu bus-stand: Yasir Bhatt was tasked to throw this grenade by District Commander of Hizbul Mujahideen in Kulgam, Farooq Ahmed Bhatt alias Omar. https://t.co/wcBsug29Kp
— ANI (@ANI) March 7, 2019
#Jammu: Man accused of grenade explosion at Jammu bus-stand has been arrested by police. pic.twitter.com/swvpyfUkC5
— ANI (@ANI) March 7, 2019
गुरुवार दोपहर को बस स्टैंड पर बस के नीचे खड़ी बस पर ग्रेनेड फेंका गया था। इस हमले में एक की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। जिसमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हमले के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सूबे के राज्यपाल ने सत्यपाल मलिक ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गवर्नर ने हमले की कड़ी निंदा की।
J&K Governor Satya Pal Malik condemns the grenade attack at the bus stand in Jammu district. He announces an ex-gratia of Rs 5 lakh each to the next of the kin of the deceased and Rs 20,000 each to those injured in the incident. (file pic) pic.twitter.com/7QwwYWcM13
— ANI (@ANI) March 7, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हमें एकजुट रहना चाहिए तभी ऐसी ताकतों को हराया जा सकता है। वहीं उमर अब्दुल्ला ने हमले में घायल लोगों के जल्द ठीक होने प्रार्थना की।
I condemn this act of terror in the strongest possible terms. My prayers for speedy recovery of those injured. The perpetrators are out there to inflict pain and divide us. Our unity has to be our tool to defeat them. https://t.co/lpq8pLrauo
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 7, 2019
My unequivocal condemnation of this attack. Prayers & best wishes for the injured for their swift & complete recovery. https://t.co/JYM202mqlq
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 7, 2019
14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है। पूरे राज्य में सुरक्षा के चाक-चौबंद पुख्ता किए गए हैं। बावजूद इसके ग्रेनेड से हमला सुरक्षा एजेंसियों पर एक बड़ा सवाल है।