IndiaNews

आगरा पर आन पड़ी है ’60 दिनों’ की मुसीबत, ताज के दीदार के लिए जाने से पहले सावधान!

ताज नगरी आगरा के आधे हिस्से को अगले 60 दिनों तक पानी की किल्लत सामना करना पड़ सकता है। आगरा वॉटर वर्क्‍स ने अपनी पानी की टंकियों और मशीनों और उपकरणों की सफाई की घोषणा की है।

आगरा वॉटर वर्क्‍स की इस घोषणा के बाद लोगों ने पानी की परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है। आने वाले 60 दिनों तक आगर वासियों को सीमित मात्रा में ही पानी पहुंचाया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि प्रमुख जल संयंत्र को बंद कर दिया गया है। यह पुराने शहर और ट्रांस-यमुना कॉलोनियों के हिस्सों को प्रभावित करेगा।

आगरा का कंटोनमेंट इलाका पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहा है। अधिकारी ने कहा, “भंडारण टैंक की कमी के कारण स्थिति के खराब होने की संभावना है और अगले महीने गंगाजल पाइपलाइन से पानी आपूर्ति शुरू होने से पहले स्थानीय संयंत्र को साफ करना होगा।”

आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलनी हर रोज यहां आते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, हर रोज आगरा में 25 से 30 हजार लोग ताजमहल देखने जाते हैं। ऐसे में यहां आने वाले सैलानियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप आगरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस जगह पर आप ठहरेंगे वहां पानी का इंतजाम है या नहीं। वरना आपको भी पानी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *