विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर के बाहर ट्रांसफर किया गया
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर के बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षा वजहों से दूसरे इलाके में उनकी तैनाती का फैसला किया गया है।
विंग कमांडर अभिनंदन को जैश-ए-मोहम्मद से धमकियां मिल रही थीं। अधिकारियों ने जांबाज अफसर को ट्रांसफर ऑर्डर भेज दिया है। ये नहीं पता चला है कि उनकी पोस्टिंग कहां होगी, लेकिन कहा जा रहा है कि वेस्टर्न सेक्टर में उन्हें तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि छुट्टी के दौरान चेन्नई में अपने घर जाने के बजाय अभिनंदन ने श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में रुकने का फैसला किया था।
Indian Air Force transfers Wing Commander Abhinandan Varthaman out of the Srinagar airbase amid concerns over his security in Kashmir valley. Officer posted to an important airbase in the Western sector. (File pic) pic.twitter.com/RWnlPfR4jV
— ANI (@ANI) April 20, 2019
आपको बता दें कि पाकिस्तान से लौटने के बाद उनका कई चरणों में मेडिकल और मनोवैज्ञानिक चेकअप किया गया था। पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी पर जाने के कहा गया था ताकि वो उड़ाने भरने के लिए बुलाए जाने पर पूरी तरह से ठीक हों।
गौरतलब है कि 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था। पाकिस्तान के विमान को खदेड़ने के दौरान उनका विमान मिग 21 बाइसन भी गिर गया था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। दुनियाभर के दबाव के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को एक मार्च को रिहा कर दिया था। इसके बाद से ही अभिनंदन जैश के निशाने पर थे।