IndiaIndia NewsNews

अमित शाह के इस दावे को वायुसेना ने किया खाजिर, कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई में 250 आतंकी मारे गए हैं, लेकिन उनके दावे को इंडियन एयरफोर्स ने खारिज कर दिया है।

भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में आतंकियों खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर जमकर सियासत हो रही है। बीजेपी इसको लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है और वायुसेना द्वारा की गई इस कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट दे रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए ये दावा किया कि इंडियन एयरफोर्स की इस कार्रवाई 250 आतंकी मारे गए हैं, लेकिन उनके इस दावे पर उस वक्त सवाल खड़े हो गए जब वायुसेना प्रमुख ने बीजेपी अध्यक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया।

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान जब उनसे मारे गए आतंकियों का आंकड़ा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वायुसेना मरने वालों की गिनती नहीं करती और बालाकोट आतंकी कैंप पर हवाई  हमले में मारे गए ये घायल हुए आतंकियों की संख्या की जानकारी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि हमारा काम टारगेट को ध्वस्त करना है, लाशें गिनना नहीं।

विपक्ष ने शाह के दवों पर उठाए सवाल

अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जब एयरफोर्स के अधिकारियों ने किसी भी तरह के आंकड़े बताने से इनकार कर दिया तो फिर अमित शाह के पास आंकड़े कहां से आए। वो इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं। क्या इसे राजनीति से जोड़ना नहीं हुआ। आपको बता दें कि एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी आरजीके कपूर ने कहा था कि आतंकियों की मौत का कोई आंकड़ा देना जल्दबाजी होगी।

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैशे-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की थी। जिसमें आतंकी कैंप पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *