IndiaNews

BJP ब्रिगेड पर आन पड़ी है आफत, पार्टी के ये दिग्गज हुए बीमार, अस्पताल में करा रहे हैं इलाज

लोकसभा चुनाव में कुछ महीने का वक्त बचा है। इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता बीमारी से जूझ रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई नेता अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

बीजेपी के जिन नेताओं की तबीत ठीक नहीं है, उनमें अमित शाह, अरुण जेटली, राम लाल, रवि शंकर प्रसाद और मनोहर पर्रिकर के नाम शामिल है। सबसे पहले बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की। शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है। स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद बुधवार को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज जारी है।

पार्टी के दूसरे बड़े नेता अरुण जेटली हैं, जिन्हें 1 फरवरी को अपनी सरकार का अंतरिम बजट पेश करना है। लेकिन बजट पेश करने से पहले वो रविवार को अमेरिका चले गए थे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उनकी तबीयत के बारे में कोई आधिकारी सूचना नहीं दी गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेटली को सॉफ्ट टिश्यू सरकोमा नाम का एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बारे में पता चला है, जिसका इलाज कराने के लिए वो अमेरिका गए हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव की भी तबीयत बिगड़ गई है। गुरवार को उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें काफी तेज बुखार था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पार्टी के चौथे दिग्गज नेता हैं गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर। पर्रिकर काफी दिनों से अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हें। वे इलाज करने के लिए पहले विदेश गए थे। विदेश से इलाज कराकर लौटने के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए दिल्ली एम्म में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन अभी भी वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।

बीते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि अब वो ठीक हैं, उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *