अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिल्ली एम्म में भर्ती कराया गया है। उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।
अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, “मुझे स्वाइन फ्लू (Swine Flu) हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।” खबरों के मुबातिक, शाह को एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड रखा गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 9 बदे एम्स में भर्ती कराया गया है।
मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2019
गौरतलब है कि पूरे देश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। खास तौर पर दिल्ली से सटे राजस्थान में इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है। राजस्थान में पिछले 15 दिनों में 36 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती है। स्वाइन फ्लू के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी है। जो डॉक्टर छुट्टी पर हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूट ज्वाइन करने को कहा गया है।
राजस्थान में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत के बीच दिल्ली में भी इसका खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली का बॉर्डर राजस्थान से सटा हुआ है। ऐसे में इस बात का डर है कि कहीं इस जानलेवा बीमारी का असर दिल्ली में भी न दिखने लगे। स्वाइन फ्लू से आपको डरने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। सही वक्त पर अगर स्वाइन फ्लू का लक्ष्ण पहचान में आ जाए तो इस बीमारी से आपको छुटकारा मिल सकता है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण:
- स्वाइन फ्लू होने पर तेज बुखार होता है, दवा खाने पर भी बुखार कंट्रोल नहीं होता
- सांस लेने में तकलीफ, नाक से पानी बहना और भूख न लगना
- गले में जलन और दर्द, सिरदर्द, जोड़ों में सूजन और उल्टी की शिकायत
जैसे ही आपको ये लक्षण दिखे आप तुरंत डॉक्टर से मिलें। सही वक्त पर इलाज होने से इस बीमारी से आप बच सकते हैं।