पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। केजरीवाल ने कहा है कि मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाली बीजेपी को पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद बड़ा झटका लगा है। नतीजों से ये तो साफ है ही कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना बीजेपी के लिए फिलहाल सपना ही रहेगा। राजनीतिक पंडित इन नतीजों के बाद कांग्रेस के अच्छे दिन आने की उम्मीद जता रहे हैं और बीजेपी के बुरे दिन आने की बात कह रहे हैं। इन चुनावों के बाद अब सीधे लोकसभा चुनाव ही होने हैं। मोदी विरोधी ये कह रहे हैं कि आम चुनाव के बुरे दिन आने वाले हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन नतीजों को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया ”मोदी राज की उल्टी गिनती शुरू हो गई”
केजरीवाल के अलावा दूसरे दलों के नेताओं ने भी इन नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। दूसरे दलों के नेताओं ने कहा है कि राष्ट्रीय क्षितिज पर वो तेजी से उभर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ चार महीने का वक्त बचा है। ऐसे में इन राज्यों में चुनाव परिणामों के बाद महागबंधन मेंं कांग्रेस स्वीकार्यता बढ़ने की उम्मीद है।
आपको बतां दें कि राहुल गांधी जब से कांग्रेस की कमान संभाली थी तभी से कांग्रेस के बुरे दिन शुरू हो गए थे। कांग्रेस पार्टी 2014 में हुए लोकसभा चुनाव समेत ज्यादातर राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव हा गई। इन पांच राज्यों में चुनाव से पहले कांग्रेस की फिलहाल तीन राज्यों पंजाब, कर्नाटक और पुडुचेरी में सरकार थी। लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़ गया है।
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा एक बार फिर मौसम की मार की वजहे से…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील अंतर्गत गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव…
यह बात एक आम धारणा का रूप ले चुकी है कि देश का बटवारा धर्म…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मनारपुर भंवरी स्थित पंचायत भवन में रविवार को एक…
उत्तराखंड की रजाधानी देहरादून में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी द्वारा इस मानसून सत्र का…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का गाजीपुर जनपद…
This website uses cookies.