मध्य प्रदेश से बीजेपी के लिए दो दिन के भीतर दूसरी बुरी खबर! अब क्या करेंगे शिवराज और अमित शाह?
कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश से दूसरी बुरी खबर आई है।
कल तक कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) को गिराने की धमकी देने वाले बीजेपी नेताओं को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस समर्थित कंप्यूटर बाबा ने बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) ने दावा किया कि बीजेपी के 4 विधायक उनके संपर्क में हैं। कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह दिया कि सीएम कमलनाथ ( Kamal Nath) के कहने पर मैं चारों विधायकों को पेश करूंगा। उन्होंने कहा चारों विधायक सरकार में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
बीजेपी विधायकों के टूटने की खबर के बाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया है। बीजेपी के इन चार विधायकों से पहले दो विधायक कांग्रेस का समर्थन कर चुके हैं। दरअसल बुधवार को विधानसभा में एक बिल पर वोटिंग हुई थी। वोटिंग के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के समर्थन में मतदान किया था। इस बात की जानकारी खुद कमलनाथ ने दी थी। सीएम कमलनाथ ( Kamal Nath) ने बीजेपी के उन नेताओं का जवाब भी दिया था जो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने की धमकी दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि जब बीजेपी चाहे हम विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि गरुवार को जिस कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) ने बीजेपी के विधायकों के संपर्क में रहने का दावा किया वो शिवराज सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं। मतभेद के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के समर्थन में प्रचार किया था।