बिहार: 24 घंटे के भीतर 3 बड़ी वारदात, शहाबुद्दीन के भतीजे की हत्या के बाद हाजीपुर में 2 करोड़ की लूट
बिहार में अपराधी मस्त हैं और ‘सुशासन बाबू’ नीतीश कुमार पस्त हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर बदमाशों ने लूट और हत्या की तीन वारदात को अंजाम दिया है।
हाजीपुर के यादव चौक पर शनिवार देर शाम बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एक ज्वैलरी की दुकान में बदमाशों ने 2 करोड़ रुपये की लूट की है। खबरों के मुताबिक, हथियार बंद बदामश ज्वैलरी की दुकान में घुसे और दो करोड़ रुपये का सोने और चांदी का गहना लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में सननी फैल गई। दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देखर फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस केस दर्ज बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Bihar: Gold & silver jewellery worth Rs. 2 crore looted from a jewellery shop near Yadav Chowk in Hajipur, earlier today. Case registered. Investigation underway. pic.twitter.com/UQcvl1aZIO
— ANI (@ANI) February 2, 2019
इससे पहले शुक्रवार रात को सीवान में आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे को बदमाशों ने गोली मार दी थी। शहाबुद्दीन के भतीजे को सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया।
#Bihar: Yusuf, nephew of former RJD MP Mohammad Shahabuddin shot dead in Siwan yesterday night pic.twitter.com/qqY59Mt7Cm
— ANI (@ANI) February 2, 2019
पुलिस शहाबुद्दी के भतीजे की हत्या की गुत्थी अभी सुलझाने में जुटी थी कि शनिवार सुबह पटना के फतुहा में एक पेट्रोल पंप पर हथियार बंद बदमाशों ने लूट के बाद एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
Bihar: Petrol pump in Fatuha area of Patna district looted by armed assailants, one petrol pump employee shot dead.
— ANI (@ANI) February 2, 2019
पुलिस तीनों घटनों की जांच कर रही है। राज्य में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं पर प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अजीब बयान दिया। राज्य में हर दिन बेखौफ अपराधी लोगों का खून बहा रहे हैं। इस पर डीजीपी ने कहा कि 12 करोड़ की आबादी में महज कुछ घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें हम पकड़ेंगे और सजा दिलाएंगे।