जब सम्मान में नहीं खड़ा हुआ दुकानदार तो बीजेपी नेता के भाई ने की जमकर पिटाई, दबंगई का वीडियो वायरल
बिहार के बेतिया में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी ने अपने भाई के बर्बर रवैये पर सफाई दी है और खुद को इस मामले से अलग कर लिया है।
भाई द्वारा दुकानदार की बेरहमी से पिटाई करने पर रेणु देवी ने सफाई देते हुए कहा, “मेरे भाई से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरा नाम इस मामले में उछालना ठीक नहीं है। दोषी पर कार्रवाई हो मुझे इस पर कोई ऐतराज नहीं है।”
Renu Devi on brother Pinu assaulting a chemist in Bettiah: I never encourage wrong behaviour. I've no relation with Pinu, with that house, since many years. We're not on talking terms. Still I'm being dragged. If anyone commits a mistake,he/she should be punished, even if it's me pic.twitter.com/xnP0znEK6j
— ANI (@ANI) June 6, 2019
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई ने बीते 3 जून को एक दुकानदार की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी, क्योंकि वह दुकनादार उसके आने पर खड़ा होकर उसे सम्मान नहीं दिया। रेणु देवी का भाई पिनू एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचा था। दुकान पर पहुंचने पर स्वागत में दुकानदार के खड़ा नहीं होने पर पिनू इतना नाराज हुआ कि वहीं पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। खबरों के मुताबिक, पिनू ने दुकानदार की दुकान में पहले पिटाई की। इसके बाद दुकानदार को पावर हाउस ले गया और वहां भी उकी जमकर पिटाई की।
#WATCH: BJP National vice president & former Bihar minister Renu Devi's brother Pinu assaults a chemist at a medical shop in Bettiah allegedly for not standing up to show him respect. Incident caught on CCTV camera. #Bihar (June 3) pic.twitter.com/zSrY0or2Kh
— ANI (@ANI) June 6, 2019
दुकानदार से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी की फॉर्न्यूचर गाड़ी को जब्त कर लिया है। साथ ही पावर हाउस स्थित उसके आवास पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी भी की।