बुलंदशहर: क्या अखलाक मॉब लिंचिंग केस का बदला लेने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर को मार दिया?
पुलिस पूरे मामले की जांच इस एंगल से भी कर रही है कि क्या सुबोध की हत्या दादरी के अखलाक मॉब लिंचिंग केस का बदला लेने के मकसद से तो नहीं की गई। सुबोध कुमार अखलाक लिंचिंग केस के जांच अधिकारी थे।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद हुए बवाल में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत हो गई। स्याना थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने गुस्साई भीड़ को समझाने की तमाम कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके और उपद्रवियों ने उनकी जान ले ली। इस खूनी खेल में बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत का 2015 में ग्रेटर नोएडा के दादरी में हुए अखलाक मॉब लिंचिंग के से भी कोई कनेक्शन है।
Bulandshahr: Latest visuals from police station in Siyana where a police inspector & a civilian lost their lives in a scuffle yesterday pic.twitter.com/t4SivkXCvQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 3, 2018
ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्यों कि सुबोध कुमार ही मोहम्मद अखलाक की मॉब लिंचिंग केस के जांच अधिकारी थे। सुबोध कुमार 28 सितंबर 2015 से 9 नवंबर 2015 तक अखलाक लिंचिंग केस के जांच अधिकारी थे। सुबोध कुमार के नेतृत्व में कई आरोपियों की भी गिरफ्तारियां हुई थीं। जबकि उस मामले की चार्जशीट मार्च 2016 में किसी दूसरे जांच अधिकारी ने फाइल की थी। पूरे मामले की जांच इस एंगल से भी की जा रही है कि कहीं बदले की भावना से कुछ लोगों ने ही तो सुबोध कुमार को नहीं मार डाला। अब तक की जांच में ये पता चला है कि कि गोली लगने के बाद भीड़ ने इंस्पेक्टर को अस्पताल नहीं ले जाने दिया। उगर वक्त रहने उन्हें इलाज मिल जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती है।
Sub Inspector Suresh Kumar, an eyewitness in the killing of Uttar Pradesh Police Inspector Subodh Kumar claimed that around 300-500 people had attacked the entire police force
Read @ANI Story | https://t.co/IDybrQn34G pic.twitter.com/94f72vfyjM
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2018
इंस्पेक्टर के परिवार को मिलेगा मुआवजा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबोध कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। सीएम ने पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पत्नी को 40 लाख रुपये और माता-पिता को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कही है। इंस्पेक्टर सुबोध ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में अपने परिवार के साथ रहते थे। कुछ वक्त पहले ही उनका ट्रांसफर बुलंदशहर हुआ था।
Chief Minister Yogi Adityanath declares a compensation of Rs 40 lakh for wife, Rs 10 lakh for parents & a government job for a kin of Police Inspector Subodh Kumar who died in violence in #Bulandshahr. (File pic) pic.twitter.com/DF3QsAzwAW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 3, 2018
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में गोकशी के नाम पर हुए बवाल और पुलिस इंस्पेक्टर की मौत का जिम्मेदार कौन?
आपको बता दें कि गोकशी को लेकर हुए बवाल में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।