गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसा, इतने बच्चों की हुई मौत
गुजरात में बच्चों को पिकनिक से लेकर लौट रही बस खाई में गिर गई जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हैं।
गुजरात में सूरत के पास अमरोली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। शनिवार शाम बच्चों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें दस बच्चों की मौत हो गई, जबकि करीब चालीस बच्चों के घायल होने की खबर है, जिनमें 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त जब बच्चे पिकनिक से लौट रहे थे। रास्ते में संकरे मोड़ पर बस संतुलन खो बैठी और खाई में गिर गई।
Gujarat: Death toll reached to 5 in Dang bus accident. A bus carrying more than 50 students fell into a deep gorge on Mahal-Bardipada route in Dang district, yesterday. (Earlier visuals) pic.twitter.com/fPZqZTfdUD
— ANI (@ANI) December 22, 2018
सभी बच्चे श्री गुरुकृपा सोसायटी में एक प्राइवेट ट्यूशन सेंटर के छात्र थे। ट्यूशन क्लास के बच्चों को डांग की ऐतिहसिक जगह दिखाने के लिए बस से ले जाया गया था। बस में पहली से लेकर सातवीं क्लास के 72 बच्चे थे। इन बच्चों के साथ ट्यूशन क्लास के टीचर समेत 6 और लोग भी थे। हादसे के बाद लोगों ने रेस्क्यू का काम शुरू किया। दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के माता पिता भी अस्पताल की तरफ भागे। डॉक्टर्स के मुताबिक ज्यादातर बच्चों हेड इंजरी और फ्रैक्चर है। प्रशासन की तरफ से सभी घायलों का मुफ्त इलाज का ऐलान किया गया है।